जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति को पुराने केस को वापस नहीं लेने की वजह से कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित व्यक्ति विनोद सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह हमला उन लोगों ने किया, जिनके खिलाफ उसने पहले मारपीट का केस दर्ज कराया था।
विनोद सिंह का कहना है कि उसने शनि कुमार, मोहित, निकेश सिंह, देवजी सिंह, छोटू सिंह और उनके साथियों के खिलाफ परसुडीह थाने में पहले एक मारपीट का केस दर्ज कराया था। जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी आरोपियों ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया कि वह केस वापस ले ले। विनोद के मुताबिक, जब उसने समझौता करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और रॉड से पीटा।
घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने घायल विनोद को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।