जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ब्लू स्कोप पार्किंग स्थल पर दरभंगा से आए एक 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से पार्किंग स्थल पर अफरातफरी मच गई। वैसे उनके पिता शाहनवाज के अनुसार वे लोग बिहार, जिला दरभंगा के रहने वाले हैं, वह वाहन चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
उनका पुत्र मुस्ताक भी उनका साथ देता है, घटना के दिन सवेरे ही वह दरभंगा से उनके पास मिलने आया था, दोपहर 1:00 बजे बाद वह आराम करने की बात कहकर ट्रक में चल गया, लेकिन 7:30 बजे शाहनवाज ने देखा कि अपने ट्रक को छोड़ वह दूसरे ट्रक के डाला में वह फांसी से लटका हुआ है। इसके बाद उसने पार्किंग अधिकारी को सूचना दी। पिता ने बताया कि कुछ माह पूर्व बेटे पर शैतानी छाया हुआ था, जिसे लेकर वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था।
लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया था। लेकिन अचानक इस तरह का घटना घटित करना व असमंजस्य से परे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऐसी कोई भी स्थिति उसके साथ नहीं थी और वह सामान्य रूप से रह रहा था। इधर सूचना मिलने पर स्थानीय सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच करते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी का कहना है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उसकी मृत्यु किस तरह से हुई है।


















