जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरांव बस्ती में बुधवार देर रात नशे की हालत में युवकों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलू तिर्की अपने घर में 3-4 दोस्तों के साथ नशा कर रहा था। इसी दौरान एक साधारण कीपैड मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी शुरू हो गया देखते ही देखते मामला।चाकूबाजी तक पहुँच गया। सूत्रों का कहना है कि विवाद के दौरान गोलू तिर्की ने अपने साथी राजा लोहार पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में राजा लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक किसी तरह अपना जान बचाते हुए सीधे सीतारामडेरा थाना पहुँचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

पीड़ित के अनुसार घटना के समय सभी युवक नशे की हालत में थे। उरांव बस्ती में नशे के कारोबार को लेकर स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण असामाजिक तत्व खुलेआम इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायल राजा लोहार का इलाज जारी है और आरोपित गोलू तिर्की तथा उसके साथियों की तलाश जारी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।



