जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र से गुरुवार को हुई ऑटो की चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी गये ऑटो को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी चोर, आजादनगर थानांतर्गत रोड नंबर 8 निवासी दानिश अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि गुरुवार, 19 जुलाई को मानगो चौक के पास से एक ऑटो की चोरी हो गई थी. इस संबंध में ऑटो मालिक की ओर से दर्ज कराई शिकायत के आधार पर मानगो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी, मानगो के आजादनगर, रोड नंबर 8 निवासी आरोपी दानिश अंसारी को गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर चोरी गयी बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने पकड़ाये आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

