जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो 8 अगस्त को जमशेदपुर आ रहे हैं, जहां वे शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर चमरिया गेस्ट हॉउस स्थित शहीद स्थल पर माल्यार्पण करेंगे फिर समाधि स्थल पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे फिर पार्टी द्वारा संकल्प सभा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर तुलसी भवन बिस्टुपुर में एक संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु……
- शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि: सुदेश महतो शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके आदर्शों को याद करेंगे।
- संकल्प सभा: तुलसी भवन बिस्टुपुर में आयोजित संकल्प सभा में सुदेश महतो कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे।
निर्मल महतो की शहादत का महत्व
शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के एक प्रमुख नेता थे, जिन्होंने राज्य के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी। उनकी शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सुदेश महतो उनके आदर्शों को याद करेंगे और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे साथ ही सैकड़ो लोग पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे।



