जमशेदपुर : शहर में सोमवार को देर रात सभी थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा किया एसएसपी ने सीसीआर पहुंच कर सीसीटीवी की मदद से अलग-अलग चौक- चौराहों पर पुलिस के द्वारा की जा रही चेकिंग को देखा. एसएसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान टाइगर मोबाइल, पीसीआर वैन और गश्त करने वाले पुलिसकर्मी की जांच भी की गयी. पुलिसकर्मी सही ढंग से काम कर रहे या नहीं उसकी मॉनिटरिंग की गयी. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए. एंटी क्राइम, अड्डाबाजी और नशा के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को आदेश भी जारी किया गया है।
Advertisements