जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत सावन के पावन माह में श्री राम सेना के द्वारा लगाया गया बैनर और पोस्टर को दिनदहाड़े असमाजिक तत्वों ने फाड़ कर हटा दिया. जब इस घटना की जानकारी श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह को मालूम हुई तो उन्होंने श्री राम सेना के सदस्यों व सैकड़ों हिंदू साथियों के साथ टेल्को लेबर ब्यूरो गोलचक्कर पर पहुंच कर विरोध जताया व प्रशासन को सूचित कर इस संदर्भ में दोषियों पर उचित करवाई की मांग की श्री सोनू ने कहा की इस तरह के कार्य को श्री राम सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी सावन के पावन माह में इस तरह के घृणित कार्य से श्री राम सेना परिवार को ठेस पहुंचा है. और इसका कड़े शब्दों में श्री राम सेना निंदा करती है. और प्रशासन मांग करती है की इस कार्य को करने वाले बेहरूपियों को प्रशासन बेनकाब कर उस पर कठोर कानूनी कारवाई करे. विरोध प्रदर्शन में श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में श्री राम सेना के सदस्य व हिंदूवादी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
JAMSHEDPUR : टेल्को में श्री राम सेना द्वारा लगाया गया बैनर व पोस्टर को दिनदहाड़े असमाजिक तत्वों ने फाड़ा.. जुटे सैकड़ों की संख्या में हिंदू व श्री सेना के सदस्य जताया विरोध…
Advertisements