जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित केबुल टाउन न्यु डीएस फ्लैट मैदान में मुखी समाज झारखण्ड प्रदेश एवं केबल मुखी समाज के सयुक्त बैनर तले भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का 134 वी जयंती सह मिलन सामारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आए हुए अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं 11111 दीप जलकर किया गया. तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को अपनी परम्परिक अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया. इसके बाद आए हुए आतिथियो ने बारी-बारी से बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनके द्वारा समाज से किये गये मूल तीन मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो ओर संघर्ष करो नारा को अपने जीवन में आत्मसर करो तभी बाबा साहेब का सपना साकार होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर कुमार बाउरी पूर्व विधायक सह भाजपा नेता, राकेश्वर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष इंटक, अमरप्रीत सिंह काले प्रदेश प्रवक्ता भाजपा,।सुबोध श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष जदयू, राजेश सिंह राजू जिला अध्यक्ष इंटक, सुनील चौधरी डीएसपी नगर, राजन कुमार थाना प्रभारी गोलमुरी एवं मुखी समाज के प्रदेश जिला एवं विभिन्न क्षेत्रों के मुखियागण उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भास्कर मुखी, मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता शम्भु मुखी डूंगरी अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष सागर मुखी ने किया उसके बाद बाहर से आए हुए ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखण्ड के कालकारों द्वारा रंगारंग संस्कृति मन मौहाक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया उपस्थित लोगो ने भरपूर आंनद लिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड प्रदेश में मुखी समाज को एकजुट करना अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करना था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से भास्कर मुखी, सागर मुखी, संजय मुखी शम्भु मुखौ इंगरी, पाडी मुखी रितिका मुखी चंदा मुखी, हेम सागर कुम्हार, परेश मुखी, मनोज मुखी, विनाथ मुखी, नितिन मुखी, संदीप मुखी देव मुखी सुरेश मुखी बिडू मुखी, बैजनाथ करुवा, विकाश मुखी, राजेश प्रसाद एवं काफी संख्या में मुखी समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में मुखी समाज के द्वारा कश्मीर के पहलगाम शहीदों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि दिया गया।


















