जमशेदपुर : जमशेदपुर बस्ती विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के पुनर्गठन, विभिन्न बस्तियों की मूलभूत सुविधाओं, सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कार्यकर्ताओं की एकता के लिए बस्ती विकास समिति की सक्रियता पर विशेष रूप से बल दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण एवं एग्रिको मैदान में तुलसी पौधे का वितरण किया जायेगा। साथ ही 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर वृहत योग शिविर लगाया जायेगा।
इस दौरान सभा को समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी, संरक्षक रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। बैठक में मंच संचालन समिति के महामंत्री कमलेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बोल्टू सरकार ने किया।
बैठक में मिथिलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, भूपेन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, अमरजीत सिंह राजा, राकेश सिंह, मंजीत सिंह, अमित कुमार, अप्पा राव, नीलू मछुआ, बोल्टू सरकार, रूबी झा, सपन राय, नीलू झा, ममता कपूर, अभिमन्यु चौहान समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements