जमशेदपुर : हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सह साकची सब्जी मंडी के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आलू पर रोक लगाने से आलू के दाम आसमान छू रहें हैं और लोगों की थाली से आलू गायब हो गया है. इस तरह से आलू पर रोक लगाना कही से उचित नहीं है. यह ममता बनर्जी के हिटलर शाही को दर्शाता है. बलबीर मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि अगर बंगाल की मुख्यमंत्री ने आलू को बंद किया है तो आप झारखंड से बंगाल जाने वाली पदार्थों का जाना बंद कर दें नही तो इसका बहुत जल्द हल निकालने का प्रयास करें. ताकि लोगों की थाली में आलू आसानी से पहुंच सके और व्यापारी वर्ग भी आराम से व्यवसाय कर सके।
आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक फैसले ने कई राज्यों में आलू के दाम महंगे कर दिए हैं. जो आलू कभी 10-20 रुपये किलो मिलते थे, उनकी कीमत आज 50 रुपये तक पहुंच गई है. ममता बनर्जी के एक फैसले ने कई राज्यों में आम आदमी की जेब का गणित बिगाड़ कर रख दिया है. दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार की सरकार ने राज्य में आलू की कम आवक को देखते हुए दूसरे राज्यों की आलू आपूर्ति को बाधित कर दिया है. इसके चलते आसपास के कई राज्यों में आलू के दाम आमजन का दम निकाल रहे हैं।