जमशेदपुर : श्री कुसुम मधुबन बिहारी गौ सेवा संस्थान द्वारा भागवत कथा का आयोजन आज से जागर्स पार्क गोलमुरी स्थित मैदान में हो रही है जो निरंतर 17 दिसंबर तक चलेगी. इस भागवत कथा में वृन्दावन से कथावाचक के रूप में पंडित पवन कृष्ण गौतम जी ने सभी को भागवत कथा का रसपान कराया और प्रभु की लीला का वर्णन किया इसके आलावे पंडित ने कहा कि धर्म की रक्षा हेतु आप सदैव तैयार रहे आपसभी अपने अपने धर्म से प्रेम करे गौ रक्षा का संकल्प ले यही भागवत गीता का उद्देश्य है।
भगवान से जिन्हें प्रेम है उन्हीं का आगमन इस कथा में होता है क्योंकि कब भी भगवान के कथा में जब भी मौका मिले पूरी मन से भगवान की कथा में आना चाहिए क्योंकि जब मन नहीं होगा तो कथा में आना व्यर्थ है और इस कार्य हेतु हिंदू और हिंदुत्व को जगाने का कार्य नित दिन लगा रहे उसका कल्याण निश्चिंत होगी ऐसा भगवान प्रभु जी कहते है।
आज की कथा में हमलोग कथा सुनने की विधि क्या है क्योंकि गुरुदेव कहते है कि भगवान की कथा सुनने है कथा को कैसे श्रवण करे कथा की विधि क्या है. आयोजन में मुख्य जजमान के रूप अप्पू तिवारी सपत्नी श्वेता तिवारी पूजा पाठ का आयोजन करते हुए आरती कर कथावाचक का स्वागत किया।
भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकली जो जागर्स पार्क से भालूबासा स्थित राधा कृष्ण मंदिर गई और वहां से जलभरी करके और भागवत गीता को सर पर लेकर वापस जागर्स पार्क पहुंची ,फिर भागवत गीता की पूजन से शुभारंभ हुआ. कथा में मुख्य रूप से विशु सिंह, शंकर रेड्डी, विवेक कुमार, राहुल प्रसाद, विवेक गौतम के साथ सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।