जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 निवासी राहुल राय को हैदराबाद पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, राहुल पिछले कई वर्षों से साइबर ठगी गिरोह से जुड़कर काम कर रहा था और उसकी गतिविधियों पर हैदराबाद पुलिस लंबे समय से नजर रखे हुई थी। तकनीकी निगरानी और बैंकिंग ट्रांजेक्शन की विस्तृत जांच के बाद पुलिस को उसके खिलाफ ठोस सबूत मिले। इसके आधार पर हैदराबाद पुलिस की विशेष टीम जमशेदपुर पहुंची और स्थानीय कदमा थाना पुलिस की सहायता से राहुल के घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया।

फर्जी खातों के जरिए करोड़ों की हेराफेरी….
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल राय साइबर गिरोह के लिए फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम करता था। गिरोह विभिन्न राज्यों में होने वाली साइबर ठगी की रकम को उसी के खाते में मंगवाता था और इसके बदले राहुल को एक निश्चित कमीशन मिला करता था।।जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उसके बैंक खाते में 53 लाख रुपये की संदिग्ध राशि आई थी, जिससे हैदराबाद पुलिस को उसके नेटवर्क पर पुख्ता शक हो गया।
मोबाइल, बैंक खातों और संपर्कों की गहन जांच….
हैदराबाद पुलिस अब राहुल से पूछताछ कर रही है और उसके बैंक खातों, मोबाइल डेटा व संपर्कों की पूरी जांच करेगी। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि राहुल वर्षों से इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और बड़े पैमाने पर फर्जी खातों के माध्यम से धन की हेराफेरी कराता रहा है।
पहले से भी दर्ज हैं आपराधिक मामले….
जांच में यह भी सामने आया कि राहुल राय के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों की समीक्षा करने के बाद हैदराबाद पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद राहुल को स्थानीय अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से हैदराबाद पुलिस ने ट्रांज़िट रिमांड प्राप्त कर उसे अपने साथ ले गई। वहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



