जमशेदपुर : एनएच 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा मोड़ के पास रविवार की दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसपर सवार मृतक के पुत्र व पड़ोसी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा चिड़का टोला कदमडीह के रहने वाले थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से तीनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में रवि महतो (52) को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनका पुत्र राजीव महतो एवं पड़ोसी सुरेश का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।


इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मृतक के दामाद ने बताया कि तीनों एक ही बाइक से डोबो होते हुए चिलगु साप्ताहिक हाट जा रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रेलर ने उन्हें शहरबेड़ा के पास टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का हाल बेहाल है। बताते हैं कि रवि महतो अपनी पत्नी व बेटा -बहू के साथ सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो गांव में रहकर एक ईंट भट्टा में मजदूरी करते थे। उनके बड़े बेटे की मृत्यु करीब 3 साल पहले हो चुकी है और बहू अपनी एकमात्र बेटी के साथ धादकीडीह स्थित मायके में रहती है। सुरेश मुदी अपनी पत्नी के साथ रहकर मजदूरी करते हैं और उसके माता-पिता बोड़ाम के ही कांकीडीह स्थित एक ईंट भट्टा में मजदूरी करते हैं। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।