जमशेदपुर : एमजीएम थानांतर्गत एमजीएम अस्पताल रोड में हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान आक्रोशित दुकानदारों ने भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष सह अधिवक्ता बैद्यनाथ उपाध्याय उर्फ पप्पू उपाध्याय के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान पिता के सिर से बहते खून को देखकर उनका बेटा जोर-जोर से रोने लगा. उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें फौरन इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गये. जहां उनका इलाज किया गया।
पप्पू उपाध्याय के सिर पर 12 टांके लगे हैं. घटना सोमवार दोपहर की है. हमला के आरोपी सुमित बेग और कोहराम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पप्पू उपाध्याय के बेटे के कान में काफी दर्द हो रहा था. वह अपने बेटे को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर जा रहे थे. पप्पू उपाध्याय ने सड़क जाम कर रहे लोगों से कहा कि उन्हें बच्चे को लेकर।अस्पताल जाना है. थोड़ी सी जगह मिलने पर वह गाड़ी निकाल पायेंगे. हालांकि आक्रोशित दुकानदारों ने उनका भी विरोध शुरू कर दिया. इसी दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने नुकीले धारदार औजार से उनके सिर पर हमला कर दिया।