जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर की एक अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा की अध्यक्षता में भाजपा साकची कार्यालय में हुई, जिसमें 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई, प्रधानमंत्री का आगमन होने पर युवाओं में एक गजब सा उत्साह है युवा मोर्चा जोर जोर से तैयारी कर रही है प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चौक चौराहा में बैनर पोस्टर पार्टी और झंडा लगाकर शहर को सजाया जा रहा है, युवाओं के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी हो उस पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई।
कार्यक्रम के सफल संचालन जिला के महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने की इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, शशांक शेखर, नारायण महतो, विकास सिंह, प्रकाश दुबे, राकेश चौबे, गणेश सरदार, सनी संघी, राकेश कुमार, अविनाश मोहंती, अभिषेक श्रीवास्तव, कंचन दत्ता, इंदरजीत सिंह, अशोक सिंह, मुकेश सिंह, नीरज मिश्रा, राज सिंह, युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।