जमशेदपुर : बजरंगदल जमशेदपुर महानगर के नेतृत्व मे उत्कल एसोसिएशन साकची मे रक्तदान शिविर मे विश्व हिन्दू परिषद – बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर 1990 मे बलिदान हुये कोठारी बंधु और कारसेवकों को श्रद्धांजली अर्पित की ,जमशेदपुर के बजरंगदल संयोजक चंदन दास जी ने बताया कि 1990 मे 30 अक्टूबर को अयोध्या मे एकजुट हुये विवादित बाबरी ढांचे पर सर्वप्रथम कलकता से आये हुए बजरंगदल के कोठारी बंधुओं ने भगवा ध्वज फहरा दिया इसके विरोध मे उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाने का आदेश दिया जिसके बाद स्थानीय पुलिसबल ने कई राउंड गोलियां कारसेवकों पर चला दी जिससे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मे एकत्रित हुए कोठारी बंधु समेत सैकडों कारसेवक मारे गये।

कहा जाता है कि सरयू नदी का पानी रक्त से लाल हो गया था तब से विश्व हिन्दू परिषद के युवा ईकाई बजरंगदल प्रत्येक वर्ष अक्टूबर, नवंबर माह मे बलिदानी कारसेवकों के याद मे रक्तदान शिविर लगाकर पूरे देशभर मे जरुरतमंद हिंदू परिवारों के लिए रक्तदान करता है , रक्तदान शिविर मे कुल 117 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया इस मौके पर जमशेदपुर बजरंगदल के संयोजक चंदन दास, सह-संयोजक दीपक बजरंगी, प्रवीण सिंह मौर्य, प्रांत से केंद्रीय अधिकारी अरुण सिंह, ,गौरक्षा प्रांत से सुजीत साहू, अवतार सिंह परमार, दीपक शर्मा, प्रांत से जनार्दन पांडे, देवेंद्र गुप्ता, के शंकर राव, विभाग मंत्री अरूण सिंह बजरंग दल विभाग सहसंयोजक मुन्ना दुबे।
जमशेदपुर जिला से जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलामंत्री चंद्रिका भगत, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, जितेंद्र प्रमाणिक सेवा प्रमुख, विवेक शर्मा सुरक्षा प्रमुख जिला, बालपासना प्रमुख जिला प्रतीक राय, सहमंत्री उत्तम कुमार दास, दुर्गावाहिनी सह संयोजिका शोभा पाठक, ज्योत्सना सरकार, सत्संग प्रमुख रितेश ओझा गोरक्षा प्रमुख जिला मनीष सिंह, मानगो प्रखंड से दिलीप श्रीवास्तव, राजू रजक, मृदुल चतुर्वेदी, टेल्को प्रखंड से , गजेंद्र त्रिपाठी, प्रबीर, गोलमुरी प्रखंड मंत्री कृष्णा, साकची प्रखंड मंत्री हर्ष शर्मा, साकची प्रखंड उपाध्यक्ष वापी प्रमाणिक, रंजीत दत्ता , देवाशीष दत्त, बिष्टुपुर प्रखंड से रोहित जगदला, सोनू सोनकर, बारीडीह प्रखंड से, सोनू सिंह, परसुडीह प्रखंड से आयुष उपाध्याय जी गोविंदपुर प्रखंड से ज्ञान पांडे, नीरज मिश्रा, हिंदू जागरण मंच से बलबीर मंडल एवं सनातन उत्सव समिति चिंटू सिंह, प्रखंड से तथा अनेकों कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।



