जमशेदपुर : बोकारो के रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार की देर रात शहर के परसुडीह के कीनूडीह ईलाके में सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को आज सुबह तब हुई जब पड़ोसियों ने शव लटकते हुए देखा था. इसके बाद घर के लोग पहुंचे और शव की पहचान की. हालाकि सुसाइड करने की घटना की जानकारी समाचार लिखे जाने तक परसुडीह पुलिस को नहीं मिल पाई है।
युवक की पहचान अनिल मुर्मू के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि युवक अपनी बहन के घर कीनूडीह में पिछले ढाई माह से रह रहा था. इस बीच वह कहीं पर काम भी करता था. सबकुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था, लेकिन अचानक से अनिल का सुसाइड कर लेना परिवार के लोगों के समझ में नहीं आ रहा है. फिलहाल घटना की जानकारी उसके बोकारो आवास पर भी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों के शहर आने के बाद ही मामले में आगे की कानूनी प्रक्रियाओं को शुरू किया जाएगा।