जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मत्स्य विभाग परिसर स्थित झाड़ियों से सड़ी गली अवस्था मे शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जहां प्रथम दृष्टया पुलिस ने मामला हत्या से संबंधित बताया. आपको बताते चले कि परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के पास स्थित मत्स्य विभाग परिसर की झाड़ियों से बदबू आने पर स्थानीय लोगो को शव होने की आशंका हुई जिसपर परसुडीह पुलिस को सूचना दी गई।
परसुडीह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और 3 घंटे की कड़े मशक्कत के बाद झाड़ियो से साड़ी गली अवस्था में शव बरामद किया जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर प्रतीत हो रहा है की धारदार हथियार से अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को झाड़ियां में फेंका गया है दीवार पर खून के पुराने धब्बे भी हैं उन्होंने बताया मृत व्यक्ति के हाथ पर कड़ा है उन्होंने बताया शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements