जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने शुक्रवार को सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह को जेल भेज दिया. जुगसलाई पुलिस ने साकची पुलिस के साथ मिलकर कोलकाता में छापामारी कर गुरुवार को चिंटू सिंह और आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी को गिरफ्तार किया था. चिंटू सिंह को गुरुवार की शाम को ही जुगसलाई थाना लाया गया था।
वहीं साकची थाना में अप्पू तिवारी को रखा गया था. अप्पू तिवारी को साकची पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पहले सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह को जेल भेजा गया. एमजीएम अस्पताल में लाकर चिंटू सिंह का मेडिकल जांच कराया गया. कोरोना की जांच करने के बाद जेल भेजा गया है. चिंटू सिंह के खिलाफ जुगसलाई थाना में रंगदारी का मामला दर्ज है।