जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत रामाधीन बागान में दीपावली की रात जमकर बवाल और मारपीट की घटना घटी। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 से 10.30 बजे के बीच कुछ युवक मंदिर के पीछे लगे शेड में बैठकर नशा कर रहे थे। जब पास में रहने वाले परिवार ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया।

आरोप है कि नशा करने वाले युवकों ने अपने 30–35 साथियों को मौके पर बुला लिया और ईंट व लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं समेत करीब छह लोग घायल हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना से पहले भी तीन बार उन पर हमला हो चुका है, लेकिन अब तक पुलिस ने किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की है। परिवार के लोग दहशत में हैं और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका से डरे हुए हैं।
पीड़ितों ने इस घटना की थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे वरीय अधिकारियों से मिलकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
जश्न के बीच बवाल : नशे का विरोध करना पड़ा भारी…
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत रामाधीन बागान में दीपावली की रात हिंसक झड़प** हो गई। सोमवार रात लगभग 10 बजे के आसपास कुछ युवक मंदिर के पीछे बने शेड में बैठकर नशा कर रहे थे। जब स्थानीय परिवारों ने इसका विरोध किया, तो नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने अपने 30–35 साथियों को बुलाकर ईंट और लाठी से हमला कर दिया, जिससे दो महिलाओं समेत करीब छह लोग घायल हो गए।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ इससे पहले भी चार बार हमला हो चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार हमलों के कारण परिवार दहशत में है और किसी बड़ी वारदात की आशंका जता रहा है।
घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे वरीय अधिकारियों से मिलेंगे और सख्त कदम उठाने की मांग करेंगे।



