जमशेदपुर : मानगो स्थित राजस्थान भवन के समीप सौरव विष्णु फाउंडेशन एवं जन विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में छठव्रतधारियों के बीच निःशुल्क लौकी वितरण किया गया।

https://www.instagram.com/reel/DQMD1DxjDD4/?igsh=MWV3c2VpaDQ0em5idg==
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सौरव विष्णु ने कहा कि……
“छठी मईया के आशीर्वाद से मुझे सेवा करने का अवसर मिला है। माँ से यही प्रार्थना है कि समाज की सेवा का यह क्रम यूं ही निरंतर चलता रहे।”
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रजेश पांडे विजय चौबे, पंडित हरि राम तिवारी,, दिलीप कुमार ओझा, डॉ.पुष्कर बाला, रेनू सिंह, कुंती भारती, भगवान मिश्रा, सुमन शर्मा, अनिल पाल, राजेश तांडी, अंकित मिश्रा, दासरी सतीश, प्रमोद मिश्रा, रंजन कुमार, द्वारकानाथ राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।






