जमशेदपुर : जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दो गुटों के बीच कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना शाम करीब 6 बजे की है, जब कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार के पास कुछ स्टूडेंट्स खड़े थे। इसी दौरान लगभग 6–7 युवक वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।

Video देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें और देखें VIDEO
देखते ही देखते बढ़ती बातचीत विवाद में बदल गई और दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि बाहर से आए कुछ युवक मारपीट शुरू होते ही मौके से भागने लगे, लेकिन एक युवक भीड़ के बीच फंस गया। इसके बाद दूसरे ग्रुप के लड़कों ने उसे पकड़ कर जमकर पीट दिया। अचानक हुई इस झड़प से आसपास के लोग दहशत में आ गए और कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
वीडियो हुआ वायरल….
घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना का वीडियो मौके पर मौजूद युवकों द्वारा मोबाइल में बनाए जाने की चर्चा है, जिसकी मदद से पुलिस आगे जांच कर सकती है। हालांकि पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है या नहीं।
विवाद की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं….
घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद किसी छोटी-सी बात को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही क्षणों में मामला बिगड़ गया। जेआरडी कॉम्प्लेक्स के आसपास शाम के समय बड़ी संख्या में युवक मौजूद रहते हैं, ऐसे में अचानक हुई मारपीट से लोगों में खौफ फैल गया।



