जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोपाल यादव नामक एक युवक ने साइबर थाना बिष्टुपुर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और मानहानिकारक टिप्पणियां की गई हैं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। गोपाल यादव ने शिकायत में कहा है कि शंभु कुमार यादव और रामअवतार सिंह नामक फेसबुक आईडी से लगातार उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि उस व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणियों में उनके नाम को लेकर आपत्तिजनक और झूठे आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी द्वारा उनके खिलाफ की गई ये टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत रूप से अपमानजनक हैं, बल्कि शहर के आम नागरिकों के बीच उनकी छवि खराब करने का प्रयास भी है। गोपाल यादव ने सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट भी साइबर थाना को सौंपे हैं और उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। शिकायत की एक कॉपी उपायुक्त जमशेदपुर और जिला साइबर सेल को भी भेजी गई है।