जमशेदपुर : जमशेदपुर सोमवार की शाम साकची कालीमाटी रोड पर ट्यूशन पढ़ने पहुंचे दो छात्रों के बीच हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, डीसी लाउंज के मालिक दिलीप कुमार का पुत्र व रामदास भट्टा निवासी आरिफ का छोटा भाई, दोनों ही कक्षा 10 के छात्र हैं और एक ही ट्यूशन क्लास में पढ़ते हैं। क्लास के दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गई।

घटना की सूचना दोनों ने अपने-अपने परिजनों को दी। इसके बाद दोनों पक्ष अपने सहयोगियों के साथ ट्यूशन स्थल पर पहुंच गए, जहां दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। मामला बढ़ते-बढ़ते।साकची थाना तक पहुंच गया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वहां फिर से मारपीट शुरू हो गई। दूसरी ओर, रामदास भट्टा स्थित डीसी लाउंज पार्लर में तोड़फोड़ की सूचना पर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की थाना प्रभारी आलोक दूबे ने पार्लर के कर्मियों से पूछताछ की।



