जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में शुक्रवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी। स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनते ही पूरा इलाका दहशत में आ गया। इस घटना में स्थानीय निवासी जाफर अली उर्फ़ मुर्गा राजू को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
https://www.instagram.com/reel/DQMk57qjEZ-/?igsh=NjV1OHBzbjZuMDQw

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुर्गा राजू अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ा था, तभी अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उसेnनिशाना बनाकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। साथ ही, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है, हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
घटना के बाद मिल्लत नगर और आसपास के इलाकों में भय और तनाव का माहौल व्याप्त है। लोग घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से दूर रहने को कहा है। साथ ही, घटना से जुड़े कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



