जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत स्टार टॉकीज के पास उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क पर स्थित यातायात शिविर में एक अज्ञात युवक का शव देखा, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बर्मा माइंस पुलिस को दी जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई है. मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, एक दिन पहले युवक को स्थानीय लोगों ने बारिश में भीगते हुए देखा था और आज अचानक स्थानीय लोगों ने युवक को मृत अवस्था में देखकर इसकी जानकारी बर्मा माइंस पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही बर्मामाइंस पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जानकारी देते हुए बर्मा माइंस पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र सिंकू ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना मिली सूचना मिलते ही वे सभी यहां पहुंचे, मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष है पर अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है उन्होंने बताया युवक को देर शाम भीगते हुए देखा गया था अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत ज्यादा पानी में भीग जाने के चलते युवक की मृत्यु हुई है हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारण का पता लगने की बात कही।