जमशेदपुर : जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोडाडीहा पंचायत अंतर्गत चांपी गाँव मे अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर रात के अंधेरे में एक ही परिवार की तीन महिला सदस्यों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें घर में सो रही 64 वर्षीय वृद्ध महिला निरस सरदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवती गुलाबी सरदार, संध्या सरदार गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिनको इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है।
https://www.facebook.com/share/v/15gdwnSeBm/
वहीं सूचना मिलते ही कोवाली थाना के पुलिस और डीएसपी मौके में पहुँचे है और पूरे मामले की जांच कर रही है. गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना कैसे हुई हमलोगों को पता नहीं, लेकिन जो भी लोग दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
