जमशेदपुर : जमशेदपुर के किताडीह मनसा मंदिर निवासी सन्नी यादव, जो गम्हरिया स्थित निर्माणाधीन बालाजी इंफ्राटेक्चर कंपनी में कार्यरत थे, उनके असामयिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम तेज हो गई थी।
कंपनी के प्रोपराइटर विशाल राज द्वारा मुआवजे को लेकर प्रारंभिक टालमटोल से परिजनों में गहरी नाराज़गी थी। स्थिति गंभीर होती देख भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितीश कुशवाहा ने स्वयं मोर्चा संभाला और कल से ही लगातार कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पीड़ित परिवार के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नितीश कुशवाहा के दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और लगातार प्रयासों के आगे आखिरकार कंपनी प्रबंधन को झुकना पड़ा। आज परिवार को कुल 8 लाख रुपये के मुआवजे पर सहमति बनी।
6 लाख रुपये नकद
2 लाख रुपये चेक के माध्यम से भुगतान कराया गया।
मौके पर घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार, भाजपा युवा नेता चिंटू सिंह, कृष्णकांत राय, विकास यादव, अजय कुमार, पवन सिंह, संतोष सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी नेताओं ने एकमत होकर कहा कि मजदूरों व आम नागरिकों के अधिकारों से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जरूरत पड़ने पर आंदोलन व कानूनी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे।
