जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला पुलिस की ओर से 20 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम बिष्टुपुर के माईकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में 18 मुख्य मुद्दों पर लोगों की समस्याएं सुन कर झारखंड पुलिस उसका समाधान करेगी। इसकी शुरुआत राज्य स्तर पर की गई है।
पुलिस और पब्लिक के बीच बनेगा समन्वय एसएसपी…….
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिक पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या को पुलिस के समक्ष रख सकती है। उन समस्याओं को जमशेदपुर पुलिस संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी। शिकायतकर्ता को एक प्राप्ति रसीद भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आम नागरिक जिला पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9471167577 पर फोन कर या फिर janshikayatjsr@gmail.com पर ईमेल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
इसके लिए एसएसपी कार्यालय में एक कोषांग भी बनाया गया है जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है। एसएसपी ने बताया कि कोषांग को डीएसपी सिटी सुधीर कुमार मॉनिटर करेंगे। उनके साथ एक निरीक्षण, एक अवर निरीक्षक की तैनाती भी की गई है। कार्यक्रम में सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। संभावना है कि पुलिस मुख्यालय से भी एक अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि पुलिस से जुड़ी जो भी शिकायतें है उन्हे लेकर कार्यक्रम में शामिल हो।