जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणामों में बागबेड़ा की गांधीनगर निवासी प्रतिमा गोराई ने 96.6% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने बागबेड़ा, जमशेदपुर और पूरे जिले को गर्व से भर दिया है. डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है प्रतिमा एक साधारण लेकिन संघर्षशील परिवार से आती हैं. उनके पिता कृष्ण गोराई स्थानीय बाजार में इडली-डोसा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि मां मुक्त रानी गोराई एक गृहिणी हैं।
सीमित संसाधनों में पल-बढ़कर प्रतिमा ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। प्रतिमा ने बताया कि उसने कभी टॉपर बनने की अपेक्षा नहीं की थी, पर उसका लक्ष्य हमेशा बेहतर करना रहा. उसका सपना है कि वह आगे चलकर डॉक्टर बने और समाज की सेवा करे।
हाथी खेदा मंदिर पहुंची प्रतिमा……
परिणाम घोषित होते ही बागबेड़ा में जश्न का माहौल बन गया. मोहल्ले के लोगों, स्कूल शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिठाई खिलाकर प्रतिमा को बधाई दी. इस अवसर पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने प्रतिमा और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सफलता है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा वर्तमान में अपनी मां के साथ हाथी खेदा मंदिर में इश्वर का आभार प्रकट करने गई हैं और 29 मई को गांधीनगर लौटने के बाद समिति की ओर से उन्हें और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा।
मेहनत और लगन की मिसाल बनीं प्रतिमा
प्रतिमा की यह सफलता केवल अंक तालिका की बात नहीं, बल्कि यह संघर्ष, मेहनत, और परिवार के त्याग की जीत है. यह उन हजारों बच्चों के लिए प्रेरणा है जो आर्थिक तंगी के बावजूद बड़े सपने देखते हैं. प्रतिमा की कहानी यह संदेश देती है कि यदि ईमानदारी से मेहनत की जाए और परिवार का सहयोग मिले, तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।