जमशेदपुर : जमशेदपुर के डॉक्टरों से इन दोनों फोन पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इससे मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. डॉक्टरों ने बताया कि अज्ञात फोन कॉल कर उनसे तीन- चार हजार रुपए की रंगदारी मांगी जाती है।
हालांकि एसएसपी ने रंगदारी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जो पैसे की मांग कर रहा है वह साइको है. कोई बड़ा अपराधी या आपराधिक गिरोह का सदस्य नहीं है. उसकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisements