जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के धूसरा गांव में सोमवार दोपहर एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई. दोपहर करीब 2 बजे पुआल से लदी एक छोटा हाथी पिकअप वैन में अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक की सूझबूझ ने स्थिति को और बिगड़ने से बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही चालक घबराया नहीं, बल्कि तुरंत वाहन को गांव के बीच से निकालते हुए मुख्य सड़क की ओर ले गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई. बाल्टी, डेगची और पानी के ड्रम लेकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया।
लेकिन तब तक सारा पुआल जल चुका था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में एलटी लाइन का तार नीचे झूल रहा था, जिससे निकली चिंगारी के संपर्क में आने से पुआल में आग लग गई. यह लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती थी, लेकिन तत्परता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।