जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अतर्गत इस्ट प्लांट बस्ती के में हुई गोली चालन की घटना में घायल युवक प्रवेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि प्रवेश कुमार को चूंकि गोली सीधे सिर में लगा था, इस कारण वह गंभीर रुप से घायल है। इस घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार लोगों में सत्यनारायण गौड़ उर्फ सत्तू, हरेकृष्ण गौड़, मोहित गौड़ और सरदार शामिल है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि सत्यनारायण गौड़ उर्फ सत्तू का बेटा मोहित कुमार तेजी से गाड़ी चला रहा था। पड़ोसियों ने उसको रोका तो उसके पिता और परिजन राइफल और पिस्तौल के साथ तलवार लेकर निकल गये और सारे लोगों पर हमला बोल दिया।
इस दौरान इन लोगों ने गोलियां चला दी, जो सीधे प्रवेश कुमार के सिर में लगी और वह वहीं ढेर हो गया। इसके बाद लोग उसको लेकर टीएमएच पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में फरार अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि उस युवक को किस तरह से गोली मारी गयी है और किस तरह से हमलावर परिवार ने गुंडागर्दी किया है। बताया जाता है कि सत्यनारायण गौड़ झामुमो में है और उसकी गाड़ियां वहां है, जिसमें झामुमो का झंडा भी लगा हुआ है।
Advertisements