नहीं टूटा कदमा में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा घेरा गया सड़क का दीवार – विकास सिंह

जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व नेता एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े विकास सिंह ने चुनाव के परिणाम के एक वर्ष पूरा होने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा का पूरा वर्ष हत्या, चोरी, छीनतई और झूठ के लिफाफे से भरा रहा. विकास सिंह ने कहा कि जीतने भी वादे वर्तमान के विधायक ने चुनाव के पूर्व अथवा चुनाव के बाद किए थे उसमें एक भी वादे उन्होंने पूरे नहीं किया विकास सिंह ने ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया की चुनाव के दौरान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक ने कदमा केडी फ्लैट के पास तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा बंद किए गए।
सार्वजनिक रास्ते को परिणाम के ठीक दूसरे दिन हथौड़े से तोड़ने की बात कही थी जो सीधे-सीधे एक बड़ा जुमला निकला आज भी सार्वजनिक रास्ता पूर्व की तरह बंद पड़ा हुआ है । विकास सिंह ने कहा की विधायक ने प्रेस वार्ता कर मानगो को जाम से निजात दिलाने हेतु टाटा स्टील की नो एंट्री बंद करने के साथ-साथ उनके पार्टी के डेढ़ सौ कार्यकर्ता सड़क पर लगातार मौजूद रहने की बात कही थी वह भी टांय टांय फीस रहा. विकास सिंह ने कहा कि पूरे एक वर्ष में जितने अपराधी घटनाएं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में हुई है।
उतनी घटना राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुई है सोनारी में सोने के दुकान में दो बार डकैती , कदमा में बंधक बनाकर डकैती , सैकड़ो चोरियों के साथ-साथ दर्जनों हत्याएं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में हुई है पूरे जिले में सबसे अधिक चोरी की घटनाएं भी इसी क्षेत्र में हुई है जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा नशा के समान की खरीद बिक्री के साथ-साथ डेली लॉटरी की मंडी बना हुआ है, पश्चिम विधानसभा स्थित सभी सरकारी कार्यालयों और विशेष कर थानों में लगने वाले घुस का रकम दुगुना हो गया है कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में मानगो थाने के ठीक बगल में मुख्य सड़क में बना कांग्रेस पार्टी का कार्यालय आज भी मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है साकची बाजार की सड़के पूरी तरह दबंगो के कब्जे में हो गई है । साकची में करोड़ों रुपए का बना हुआ सेंट्रल लाइब्रेरी उद्घाटन की बाहें जोह रहा है. मानगो में पेयजल की समस्या पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है. मानगो का नित्यानंद नाला और देशबंधु लाइन का नाला में कुछ भी कार्य नहीं किया गया. मानगो एक भी सरकारी उच्च विद्यालय नहीं है उस पर भी किसी प्रकार की पहल नहीं की गई।
पूरा पश्चिम विधानसभा विशेषकर मानगो को गंदगी और कचरे ने अपने आगोश में ले लिया है कोई भी चौक चौराहा ऐसा नहीं जहां कचरो का अंबार नहीं लगा हुआ हैं । विकास सिंह ने यह भी कहा कि मानगों के पायल सिनेमा के सामने यूको बैंक के बगल में बने नए जलमीनार का फर्जी उद्घाटन किया गया था जब उन्होंने मामले को जाकर किया तो आनन फानन में स्थानीय विधायक मौके में पहुंचकर विभाग के अधिकारियों लाज बचाने हेतु प्रतिदिन कम से कम एक घंटा इससे पानी देने को कहा कार्य जो कि नहीं हो पा रहा है इसके साथ ही बालीगुमा में बने जल मीनार की कोई सुध नहीं ले रहा है।
विकास सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में सिर्फ और सिर्फ वही कार्य हो रहे हैं अथवा हुए हैं जो पूरे झारखंड राज्य के 81 विधानसभा में झारखंड सरकार के द्वारा पारित किए गए हैं कोई अजूबा और आश्चर्यजनक काम नहीं हुआ है. विकास सिंह ने स्थानीय विधायक का एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह बोल रहे हैं कि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा कदमा के डी फ्लैट पास बंद किया हुआ रास्ता को वह हथोड़ा से तोड़ेंगे. इस मामले पर भी स्थिति स्पष्ट करने की मांग विकास सिंह ने किया है।



