जमशेदपुर : विगत रात टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीनगर निवासी कमाल अख्तर ने सरफराज उर्फ मंकी, दानीश अहमद, वसीम अली सहित तीन चार पर आरोप लगाते हुए टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है. कमाल अख्तर ने शिकायत में लिखा है कि रविवार समय लगभग रात्रि 9:20 को मेरी इनोवा गाड़ी गाड़ी संख्या -WB-56P-4040 जो कि अहले हदीस मस्जिद के पास- खड़ी थी जो की सरफराज उर्फ मंकी, दानीश अहमद, वसीम अली उर्फ मंकी एवं अन्य तीन चार लोग मेरी गाड़ी का काँच तोड़ कर 10,000 हजार रूपया कुछ जरूरी कागजात निकाल लिया। इस घटना का फुटेज अहले हदीस मस्जिद के सीसीटीवी कैमरा में कैद है। मेरी गाड़ी (इनोवा संख्या : -WB-56P-4040) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. कमाल अख्तर ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Advertisements