जमशेदपुर : गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना एक बार फिर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन गई है। आजसू नेता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वर्तमान विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना बार-बार बाधित हो रही है, लेकिन जब कभी अस्थायी रूप से जलापूर्ति शुरू होती है, तो स्थानीय विधायक और जिला परिषद श्रेय लेने में आगे दिखाई देते हैं। जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि योजना की खराब व्यवस्था, ठेकेदारों की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह योजना कभी नियमित रूप से संचालित ही नहीं हो सकी। अप्पू तिवारी ने आरोप लगाया कि जब भी जलापूर्ति ठप्प होती है, जिला प्रशासन सिर्फ आश्वासन का रास्ता अपनाता है और जलापूर्ति को कुछ घंटों या अधिकतम एक-दो दिन के लिए शुरू करवा देता है। इसके बाद फिर स्थिति जस की तस बनी रहती है। इस प्रक्रिया में ठेकेदार पर अतिरिक्त वित्तीय और तकनीकी बोझ पड़ता है, जबकि जनता को राहत के बजाय सिर्फ झूठी उम्मीदें मिलती हैं।

आजसू नेता ने कहा आखिर कब तक शुरू होगा यह कल्याणकारी योजना उन्होंने विधायक मंगल कालिंदी से सवाल करते हुए कहा कि आखिर कब तक जनता इस अस्थिर जलापूर्ति से जूझती रहेगी। कब तक सरकार की योजनाओं का श्रेय जनता के सामने प्रस्तुत कर आप अपनी राजनीतिक छवि चमकाने का प्रयास करते रहेंगे। अप्पू तिवारी ने कहा कि यह विडंबना है कि जिस योजना का सही संचालन कभी हुआ ही नहीं, उसका उद्घाटन और श्रेय बार-बार लिया जाता है।
अप्पू तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही नियमित जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो जनता इस पूरे कार्यकाल को ‘काला अध्याय’ समझेगी और विधायक की कार्यक्षमता पर सवाल उठने लगेंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल पानी की आपूर्ति नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और उनके अधिकारों की बात है। उन्होंने कहा कि गर्मी में जहां बूंद-बूंद पानी के लिए लोग परेशान रहते हैं, वहीं नेताओं की श्रेय राजनीति जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि विधायक को जनता के मुद्दों पर मौन साधने के बजाय सामने आकर समाधान करना चाहिए। यदि सरकार और प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो आजसू पार्टी जल्द ही जनहित में रणनीति बनाकर इस समस्या से जनता को राहत दिलाने की दिशा में आंदोलनात्मक कदम उठाएगी। जलापूर्ति योजना को लेकर अब जनता भी सवाल पूछ रही है कि आखिर कब आएगा वह दिन, जब राजनीति की बजाय जिम्मेदारी निभाई जाएगी? कब मिलेगी हर घर तक शुद्ध पानी की स्थायी सुविधा।


