जमशेदपुर : उत्कल महिंद्रा के नए शोरूम का उद्घाटन साकची में किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से जोनल हेड पंकज देशमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक अभिजीत रॉय बसु, एरिया मैनेजर कौशल किशोर, निदेशक राज पारिख, स्मिता पारिख, शिवू पारिख जालपा पारिख, जीएम संजय शर्मा और सेल्स मैनेजर राजेश दास विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस नए शोरूम को नवीनतम लेआउट और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के साथ डिज़ाइन किया गया है. जिससे यह पूरी तरह से डिजिटलीकरण और ग्राहक-केंद्रित हो गया है। यह अत्याधुनिक शोरूम धालभूम रोड, एसएनपी एरिया, साकची में स्थित है, जहां ग्राहकों को आधुनिक सुविधाएं और उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
हमारे whatsup चैनल से नीचे दिए हुए लिख पर क्लिक कर जुड़ जाएं…
https://whatsapp.com/channel/0029Va64frm2phHEs6RgXR1h
FACBOOK…. पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें..