“मुझे तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था… मेरी कश्ती वहीं डूबी, जहां भरोसा ज़्यादा था।” उलीडीह थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के खुलासे ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि।चोरी किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि पीड़ित का अपना ही सगा भाई निकला।
सूत्रों के अनुसार, उलीडीह क्षेत्र स्थित एक घर से नकदी और कीमती सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधियों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को परिवार के एक सदस्य पर शक हुआ। पूछताछ में सच सामने आया— चोरी की वारदात उसी ने अंजाम दी थी, जिस पर परिवार को सबसे अधिक भरोसा था।

खबर विस्तार से…..
आपको बताते चले कि उलीडीह ओपी क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 2 निवासी पंकज कुमार के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने पंकज के भाई औरंगनाथ को गिरफ्तार किया है। औरंगनाथ ने ही घर पर चोरी की थी।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस को बता दी। औरंगनाथ ने पुलिस को बताया कि वह आदित्यपुर में शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच वह शराब लेने की बात कहकर समारोह से निकला और सीधे घर पहुंचा था। यहां घर पर ताला तोड़कर चोरी की और फिर समारोह में वापस चला गया था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने भी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।



