जमशेदपुर : आजादनगर ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 10 का रहने वाला एक युवक ने आज चाकू से खुद का ही गला रेत लिया. घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे हैं. यहां पर उसकी हालत काफी गंभीर बनी है. डॉक्टर पूरी निगरानी में युवक का ईलाज कर रहे हैं।
रोड नंबर 13 में दिया घटना को अंजाम…..
बताया जा रहा है कि ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 10 का रहने वाला सैफुद्दीन सुबह के समय अपने एक रिश्तेदार के यहां रोड नंबर 13 में गया हुआ था. इस बीच ही उसने अपना गला रेत लिया।
हाल ही में लौटा है सउदी से……
सैफुद्दीन के बारे में बताया जा रहा है कि वह हाल ही में सउदी से लौटा है. वह वहां पर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. इधर पर पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. इसको लेकर परिवार के लोग भी खासा हैरान थे. घटना के बाद पुलिस टीएमएच में पहुंची और परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस घटना के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।