जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 7 दशमेश प्रकाश गुरुद्वारा साहेब लंगर घर के हॉल की छत की ढलाई पूरा हो गया इस पुनीत कार्य हेतु सनातन उत्सव समिति द्वारा ढलाई हेतु छड़, गिट्टी, सीमेंट, और बालू के साथ साथ आर्थिक सहयोग कर ढलाई कार्य को पूर्ण कराया साथ ही उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग के आलावे शरीर से भी मेहनत किया और सेवा कार्य कर गुरुद्वारा के लंगर हाल की ढलाई संपूर्ण कराया, इस कार्य हेतु सीजीपीसी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरुमुख सिंह (मुखे) जी की तरफ से भी 2 लाख रुपये की सेवा की गई।
उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह ने बताया कि शहर में धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए, और इसके लिए सनातन उत्सव समिति ने अबतक 4 मंदिर जिसमे एक कदमा, एक बर्मामाइंस, एक गोलमुरी के मंदिर निर्माण में सहयोग कर मंदिर को सम्पन्न कराया है इसके अलावे साकची बसंत टाकीज के समीप भी सनातन उत्सव समिति के सहयोग से श्री श्री हनुमान मंदिर का निर्माण हो रहा था जिसे एक माननीय द्वारा अपने पद और ओहदे के बदौलत ईश्वरीय कार्य में अवरुद्ध पैदा कर दिया और जबरन मामले को न्यायलय में घसीट दिया है।
अन्यथा उक्त मंदिर की भव्यता शहर के लिए अलग पहचान होता साथ ही इस लंगर हाल के आलावे जहा भी गुरुद्वारे , मंदिर निर्माण में आर्थिक शारीरिक जरूरत हो तो सनातन उत्सव समिति पूरा सहयोग करने को तैयार है निर्माण कार्य में सनातन उत्सव समिति के तरफ से अप्पू तिवारी, सतनाम सिंह, बिट्टे सिंह, मनप्रीत सिंह, मनीष कुमार, अमन कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे साथ ही गुरुद्वारा के तरफ से प्रधान सरदार दीप सिंह, परमजीत सिंह (रोशन), जोगिंदर सिंह, प्रीतम सिंह, सुखदेव सिंह, हरजीत सिंह, मान सिंह, कुलदीप सिंह (रिंकू), सीताराम डेरा गिर से सरजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा से बिल्ला सिंह, जसबीर सिंह, सोनू, रोशन, वंश, गोलू, सनी, दीपक एयर स्त्री सत्संग सभा के सदस्य मौजूद थे।