जमशेदपुर : जमशेदपुर के सनातनियों द्वारा भव्य राममंदिर के दर्शन कर लौटने की खुशी में समाजसेवी रवि जयसवाल व उनके टीम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. आपको बताते चले कि विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर के नेतृत्व में 2 फरवरी, 2024 को जमशेदपुर से पहला जत्था आस्था स्पेशल ट्रेन टाटानगर से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ था. अयोध्या नगरी में बने भगवान श्रीराम लला के भव्य मंदिर को देखकर सभी राम भक्त सोमवार देर रात करीब 1 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचे. उनके जमशेदपुर आगमन पर शहर के सनातनी लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
आपका सेवक समाजसेवी रवि जयसवाल के दिशानिर्देश पर उनकी टीम ने आये सभी सनातनियों का आदर के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस खुशी के मौके पर रवि जयसवाल ने मीडिया से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि 500 साल से भी अधिक हमारे बुजुर्गों ने जो संघर्ष एवं तपस्या किया था वह राम मंदिर अयोध्या में बन गया है और भगवान रामलला के दर्शन करके सभी सनातनी भगवान श्री राम के रंग में रंग गए है. यह रामराज्य नहीं तो और क्या है जहां लोग राममय हो गए है। इस दौरान रोहित सिंह, विकास सिंह, सुनील कुमार, दीपू सिंह, नीतू दुबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Advertisements