झूठे मुकदमों पर नहीं झुकेगा मंच,जनहित मे संघर्ष जारी रहेगा : अमित अग्रवाल/राकेश सिंह
जमशेदपुर : विगत दिनों जन सुविधा मंच के बैनर तले साकची थाना क्षेत्र में बढ़ते अनैतिक कार्य, अवैध कारोबार, अतिक्रमण, नशाखोरी, चोरी, छिनतई, आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध में साकची थाना में जोरदार जनविरोध प्रदर्शन किया गया था। शांतिपूर्ण तरीके से हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान ही थाना प्रभारी केस करने की धमकी दे रहे थे। थाना प्रभारी दुर्भावना से ग्रसित होकर जनआंदोलन में शामिल कई लोगो पर केस दायर किया।
जन सुविधा मंच के राकेश सिंह ने कहा की थाना प्रभारी ने जो आरोप लगाया है उसका मंच निंदा करती है। उन्होंने कहा की प्राथमिकी का कोई आधार नही है, थाना प्रभारी मुद्दों को भटकाकर दिग्भ्रमित करना चाहते है। उन्होंने कहा की आंदोलन की सुचना पूर्व मे ही जिले के वरीय पदाधिकारी को लिखीत दी गई थी, इसकी प्राप्ति मंच के पास है,और साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सामाचार पत्रो के माध्यम से मंच द्वारा साकची थाना क्षेत्र के अनैतिक कार्यों के खिलाफ प्रदर्शन की धोषणा 10/6/2025 के अंक मे की गई थी। प्रदर्शन के दौरान मंच के कार्यकर्ता थाना के अंदर नही गए, बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, एक लाठी तक नही थी, न सड़क जाम हुआ,सदस्य हाथों में तिरंगा झंडा लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा की पूरे आंदोलन का वीडियो फुटेज मंच के पास है।
उन्होंने कहा की थाना प्रभारी का यह क्रृत्य लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा की थाना प्रभारी के 10-11 महीने के कार्यकाल में साकची थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिसे रोकने में थाना प्रभारी नाकाम रहे है जैसे छेत्र में गोली बारी, आमबगान क्षेत्र में देह व्यापार में महिला की हत्या का मामला। जन सुविधा मंच जल्द ही एन्टी करप्शन ब्यूरो (ए सी बी) के वरीय अधिकारी से मिलकर थाना प्रभारी की संपत्ति की जांच की मांग करेगा। जन सुविधा मंच के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही माननीय राज्यपाल महोदय से मिल कर थाना प्रभारी के पूरे कार्यकाल की जाँच की माँग की जायेगी।