जमशेदपुर : पारडीह के रजवाड़ा पैलेस में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा का आयोजन होगा। इस मुशायरा में शामिल होने सऊदी अरब के शायर डॉक्टर अफरोज आलम, जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के शायर प्रोफेसर डॉक्टर खालिद मुबाश्शिर, कानपुर की कवियित्री अलका मिश्रा, कोलकाता के नसीम फारूक, जमीर युसूफ, औरंगाबाद के गुलफाम सिद्दीकी, जमशेदपुर के असलम बद्र, प्रोफेसर अहमद बद्र और अन्य शायर शामिल होंगे। मुशायरे का आयोजन जमशेदपुर की अदबी संस्था ‘अदब सराय’ के संस्थापक मकसूद अनवर मकसूद की तरफ से किया जा रहा है। यह जानकारी रविवार को मकसूद अनवर मकसूद ने अपने आजाद नगर स्थित अदब सराय संस्था के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि रजवाड़ा पैलेस में सोमवार को शाम 6:00 बजे मुशायरा शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही किताब आसमां तू ही बता का विमोचन भी होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुशायरे में आएं और शायरों की हौसला अफजाई करें। कान्फ्रेंस में मकसूद अनवर मकसूद के साथ संस्था के महासचिव महबूब आलम, उपाध्यक्ष याकूब खान, मोहम्मद हकीम आदि मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जमशेदपुर : पारडीह के रजवाड़ा पैलेस में सोमवार को होगा अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा, पुस्तक ‘आसमां तू ही बता’ का किया जाएगा विमोचन
Advertisements