जमशेदपुर : कदमा थाना के सब इंस्पेक्टर द्वारा केस दर्ज करने के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में भाजपा नेता अंकित आनंद समेत पीड़िता एवं उसके भाई ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मालूम हो कि पीड़िता ने अपने पति एवं ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न समेत पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने के आरोपों की लिखित शिकायत कदमा थाना में की थी. जहां सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने चार जून को केस दर्ज करने एवज में पीड़िता से एक लाख रुपये की मांग की थी. भाजपा नेता अंकित ने एक्स पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी को जानकारी दी. गुरुवार को जमशेदपुर एसएसपी ने भी एक्स पर पोस्टकर आश्वस्त किया की मामले को संज्ञान में लिया गया है, और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार शाम को सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने मामले की जांच शुरू कर दी।
