जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां साकची पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. गिरफ्त में आये अभियुक्तों में आदित्यपुर का रहने वाला दुर्गा महतो (26), चक्रधरपुर का रहने वाला प्रदीप महोत (33) और नीमडीह का रहने वाला भजोहरि महतो को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके पास से कुल 12 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तकनिकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर एमजीएम अस्पताल की पार्किंग से दो अभियुक्तों में दुर्गा महतो और प्रदीप महतो को गिरफ्तार किया गया।
वहीं पूछताछ के क्रम में उसने भजोहरि महतो का भी इस कांड में नाम बताया. दोनों ने बताया कि उन लोगों द्वारा आदित्यपुर, बिष्टुपुर, साकची, सोनारी क्षेत्रों में घूम-घूमकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. इन लोगों द्वारा बाइक चोरी कर पहले कुछ दिन घर पर रखा जाता था, फिर चोरी की बाइक को नीमडीह के भजोहरि महतो को बेच दिया जाता था. भजोहारी चोरी की मोटरसाइकिल को पश्चिम बंगाल व आस पास के ग्रामीणों को बेच देता था. उनके निशानदेही पर दुर्गा महतो के घर से 6 मोटरसाइकिल, प्रदीप महतो के घर से 3 मोटरसाइकिल और भजोहरि के घर से 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इन सभी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements


