जमशेदपुर : जमशेदपुर में इसलिए कई दिनों से शराब दुकानों में चोरी वहां की चोरी लूट के कई मामले सामने आ रही थी जिसका जमशेदपुर की जिला पुलिस ने उद्वेदन कर दिया विगत कुछ महीने पहले जमशेदपुर एवं सीमावर्ती जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब की लूट चोरी की घटना सामने आ रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर एक एस आई टी टीम का गठन किया इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी की जिसमें 10 जुलाई 2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बोलेरो में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में घूम रहे हैं।
इसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए एस आई टी की टीम ने सभी थाना को अलर्ट करते हुए चेकिंग लगाया गया इसी बीच गली थाना अंतर्गत NH33 पर सालबोनि मोड पर के निकट एक बोलेरो कार को पकड़ा गया जिसमें कर अपराधी मोहम्मद अफजल मोहम्मद राजू और विजय मुंडा दिलीप कालिंदी और अंकित कारण को पकड़ लिया गया और तीन अपराध करनी मोहम्मद अफरोज एवं मोहम्मद फिरोज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए तलाशी क्रम में पाया गया कि यह लोग पुणे डकैती की योजना बनाकर डकैती करने जा रहे थे।
इसी दौरान पकड़े गए हेतु जिंदा गोली कटर कैंची, सबल, मोबाइल आदि बरामद किया गया गिरफ्तार अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया।
बताया कि कदमा सोनारी टेल्को बिष्टुपुर साकची, घाटशिला मऊभंडार सीतारामडेरा गोविंदपुर बिरसानगर एमजीएम कदमा तथा सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के गम्हरिया चांडिल सरायकेला और चाईबासा जिले के चक्रधरपुर, उड़ीसा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे चुके पुलिस ने उनके पास से कैची कटर, सबल, देसी कट्टा और गोलियां बरामद की और जमशेदपुर पुलिस के सार्थक प्रयास से शराब दुकान में हुई लूट एवं चोरी के कांडों का उद्वेदन भी किया गया गिरफ्त में आए अपराधियों के नाम मोहम्मद राजू उर्फ विजय मुंडा दिलीप कालिंदी मोहम्मद अफजल, अंकित करण, लालटू गोराइ, खिरोद गोराइ राजा सिंह और शोभा सिंह और लड्डू सिंह इन सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया