जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र में नौकरानी ने ही मकान मालिक के घर से लाखों की जेवरात की चोरी कर ली है. मामला संज्ञान में आते ही मकान मालिक की ओर घटना के संबंध में थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला थाने तक पहंचने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच टीम गठित करने के बाद जांच शुरू की है. भुक्तभोगी की बात करें तो वे बिसानगर के ही आस्था ट्वीन सिटी हुरलुंग के रहने वाले हैं और उनका नाम भुवन झा है।
घटना में दो नौकरानी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें बिरसानगर भारत पेट्रोल पंप की रहने वाली कल्पना कर्मकार और शिशु मंदिर लक्ष्मी नर्सिंग होम की रहने वाली विष्णु प्रिया शामिल है. दोनों नौकरानी के बारे में भुक्तभोगी का कहना है कि घटना 26 मई से लेकर 30 मई के बीच की है. जेवर को अलमारी में रखा गया था. 30 मई को जब जरूरत पड़ी तब खोजबीन शुरू की गई. जेवर गायब होने पर मकान मालिक की ओर से नौकरानी पर ही आशंका व्यक्त की गई है।
दोनों नौकरानी के बारे में बताया जा रहा है कि वे सालों से काम कर रहे हैं. ऐसे में पहले तो उनपर आशंका नहीं हुई थी. घटना के विषय पर बिरसानगर थाना प्रभारी ने कहा कि मामला थाने में दर्ज की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले में नौकरानी से भी पूछताछ की जाएगी. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
