जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम मो खालिक (35) है, जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से पिस्तल, मैगजीन, स्प्रिंग, गोली का अग्रभाग, क्षतिग्रस्त गोली, कांटी एक्सट्रैक्टर का टूटा हुआ पार्ट, दो हथोड़ी, एक टूथब्रश, पाना, रेती, स्पोक बरामद किया है. मो खालिक के बारे में पुलिस ने बताया कि वह तीन लोगों की गैंग का सदस्य है, जो अवैध तरीके से हथियार खरीदकर जुगसलाई लाते थे और उसे जमशेदपुर और आसपास के जिलों में बेचते थे। वे मुंगेर से हथियार लाकर उसे विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने का व्यवसाय करते थे। इसके अलावा, वे हथियार मरम्मत का काम भी करते थे।
पुलिस ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जुगसलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। इस दल ने 20 मई की रात 10:30 बजे के आसपास मो खालिक को संदिग्ध अवस्था में पीले रंग के झोला के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मो खालिक के पास से बरामद हथियार और अन्य सामग्री गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मो खालिक के पास से बरामद हथियार और अन्य सामग्री अवैध रूप से खरीदे गए थे।
पुलिस ने बताया कि मो खालिक के दो अन्य साथी मो समर और मो अफरोज फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों साथियों की गिरफ्तारी के बाद इस गैंग के नेटवर्क के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकेगी. मो खालिक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मो खालिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे सजा हो सकती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास अवैध हथियार है तो वह उसे तुरंत पुलिस के पास जमा कर दें। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
