जमशेदपुर : मानगो के एन एच 33 स्तिथ नीलगिरी कॉलोनी के मुख्य सड़क में लाखों लीटर पानी लगभग बीस दिनों से बीच सड़क में बह रहा है। स्थानीय लोगों को रोज उम्मीद रहती थी कि जल्द फटे हुए पाइप का मरम्मत करा लिया जाएगा और स्थानीय लोगों को केवल सही तरीके से पानी की आपूर्ति होगी बल्कि पानी की बर्बादी भी रुकेगी, सड़क टूटने से बचेगा और लोग गंदगी में चलने से निजात पाएंगे। परंतु बीस दिनों पानी की बर्बादी देख लोगों ने आज भाजपा नेता विकास सिंह को अपनी कॉलोनी में बुलाकर विकराल समस्या से अवगत कराया।
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया बीस दिनों से धाराप्रवाह पानी बहने के कारण पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नवरात्र आरंभ हो गया है सड़क में इतना गंदा और बदबूदार पानी धाराप्रवाह बह रहा है कि लोग अपने घर में दुर्गा मां का पाठ नहीं रख पा रहे हैं अपने नाते रिश्तेदार के घर में जाकर लोग पूजा पाठ करने को मजबूर हो गए । विकास सिंह ने बताया केवल कार्यालय की शोभा बढ़ाने के लिए बड़े बड़े अक्षरों में विभाग के द्वारा लिखा जाता है कि जल ही जीवन है और यहां जीवन बीस दिनों से बर्बाद हो रहा है और कोई संज्ञान नहीं ले रहा है बड़ा चिंता का विषय है । विकास सिंह ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराकर उपायुक्त महोदया को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर लोगों को समस्या से निजात दिलाने की बात कही।
स्थानीय लोगों ने बताया मोटरसाइकिल अथवा साइकिल से चलना लोगों के लिए खतरा बन गया है दुर्घटनाएं आम बात हो गई है पैदल चलने से पूरा कपड़ा खराब हो जा रहा है। विकास सिंह ने कहा समस्या का अगर 24 घंटा के अंदर समाधान नहीं होगा तो स्थानीय लोगों के साथ पानी की बर्बादी रोकने के लिए जोरदार प्रदर्शन पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में किया जाएगा। आज मुख्य रूप से मौके पर विकास सिंह, गोपाल यादव, शिव साहू, मननदेव सिंह, मधुर जोशी, संजय कुमार, रितेश जी, सुरेश कुमार, निखिल सिन्हा, कुमार स्वामीजल, हेमंत गोराई, सुरेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।