जमशेदपुर : कदमा का माहौल बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन ने रैफ को उतारकर माहौल को शांत करवा दिया है और छह दिनों के बाद अब जन-जीवन भी सामान्य हो गया है, लेकिन धारा 144 अब भी लगी हुई है. अब भी कदमा के शास्त्रीनगर इलाके में झुंड बनाकर रहने की अनुमति नहीं है. दो समुदाय के बीच उभरा तनाव अब काफी कम हो गया है. भले ही रैफ को कदमा से हटा दिया गया है, लेकिन अब भी पुलिस बल तैनात है. पुलिस बल हर तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही है. लोगों का आवागमन आम दिनों की तरह ही सामान्य हो गया है. लोग हाट-बाजार कर रहे हैं।
Advertisements
